मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
गुरुवार को मेजा बाजार में अयोध्या से आया पूजित अक्षत वितरण व कलश शोभा यात्रा भव्यता से निकाली गई। इस दौरान "एकहि नारा एकहि नाम जय श्री राम जय श्री राम" के ओजस्वी उद्घोषों से पूरा बाजार राम मय हो गया। बाजार के दोनों तरफ से रामसेवकों ने अक्षत व पत्रक के साथ श्रीराम मंदिर की फोटो लोगों में वितरित किया गया। इस दौरान जन-जन से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों में भजन कीर्तन के साथ दीपावली मनाने का आग्रह किया गया। शोभा यात्रा स्वराज गेस्ट हाउस से बाबा बोलन नाथ धाम तक निकाली गई। कार्यक्रम के संयोजक पंकज मोदनवाल रहे। इस मौके पर जिला प्रचारक आलोक जी ,जिला कार्यवाह महेंद्र जी,खंड कार्यवाह विंध्यवासिनी जी,जिला संयोजक प्रमोद मिश्रा,राजेंद्र तिवारी,कमलेश मिश्र,नाथू गुप्ता,मुन्नन शुक्ल,राहुल मिश्रा,योगेश जायसवाल,महेश सोनी, शेषमणि शुक्ला,पवन केशरी,अश्विनी जैन,राजू दुबे आदि मौजूद रहे।