पीएम से शव आने के बाद चक्काजाम की तैयारी में आक्रोशित ग्रामीण- सूत्र
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के ममोली गांव में अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से साइकिल सवार किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में स्कार्पियो सवार भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ममोली गांव में गुरुवार की शाम कोहड़ार बाजार की तरफ जा रही अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर से सामने से आ रही साइकिल सवार किशोरी रीता पटेल (17) पुत्री रामसजीवन पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घर के पास हुई दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोहड़ार पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो आक्रोशित परिजन कोहड़ार बाजार में चक्काजाम करने की तैयारी में हैं। चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर से दुर्घटना होने की सूचना मिली। वाहन चालक मौके से भाग गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।