मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के थाना संतनगर क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक गिरफ्तार किए गए हैं।
बता दें कि थाना सन्तनगर पर 3 जनवरी को वादी सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय ग्राम अमोई पुरवा, सन्तनगर सूर्यकान्त तिवारी द्वारा अज्ञात के विरूद्ध कम्पोजिट विद्यालय में बने महात्मा गाँधी कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर 21 बोरी गेंहूँ, 23 बोरी चावल, 30 थाली, 20 गिलास के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर थाना सन्तनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा कम्पोजिट विद्यालय में हुई उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सन्तनगर को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना प्रभारी संतनगर रामसरीख गौतम मय पुलिस टीम द्वारा 4 जनवरी को चोरी का माल बरामद कर भौतिक साक्ष्यों सहित अन्य साक्ष्य संकलन कर उपरोक्त पंजीकृत अभियोग को धारा 34, 409, 411 भादवि में तरमीम किया गया। गुरुवार को थाना प्रभारी रामसरीख गौतम मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित श्याम बहादुर यादव (प्रधानाध्यापक) व सूर्यकान्त तिवारी (सहायक अध्यापक/वादी मुकदमा) को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।