मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
मेजा बार एसोसिएशन सत्र 2024 का आगामी 12 जनवरी को होने वाला चुनाव निर्वाचन कमेटी ने स्थगित कर दिया। साथ ही निर्वाचन अधिकारी हीरालाल मिश्र मधुप ने आम सभा बुलाकर बार काउंसिल द्वारा दिए गए निर्देश का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। बता दें कि नामांकन के बाद उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक कुमार पाण्डेय ने राज्य विधिज्ञ परिषद में निर्वाचन अधिकारी हीरालाल मिश्र मधुप के खिलाफ एक शपथ पत्र दायर किया, जिसमें शिकायत की कि निर्वाचन अधिकारी का सीओपी नहीं है।इसलिए वह योग्य नहीं हैं। इस आधार पर चुनाव निरस्त करने की मांग की। राज्य विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष ने निर्वाचन अधिकारी को सीओपी न होने की स्थिति में अयोग्य घोषित करते हुए 14 जनवरी को स्पष्टीकरण के लिए तलब किया,साथ ही बार मेजा के अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी व मंत्री चंद्रमणि शुक्ल को शीघ्र 5 सदस्यों की एल्डर कमेटी गठित कर चुनाव कराने के निर्देश देते हुए और 3 दिन में बार काउंसिल या 14 जनवरी को उनके समक्ष स्पष्टीकरण देने के निर्देशित किया है। वहीं बार के अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी ने बार काउंसिल के निर्देश के क्रम में सभी मानकों का पालन करते हुए आगामी 17 फरवरी को चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।