मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
नारायण सेवा समिति निबैया के तत्वावधान में रविवार को समाज सेवा के अपने संकल्प को निभाते हुए सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये। निबैया गांव व आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गए। समिति के प्रबंधक विकास शुक्ला ने बताया कि लगभग 200 कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालजी शुक्ला व श्यामजी शुक्ला ने कहा कि जब हम समाज में एक अच्छे ओहदे पर हों एवं हमारा रहन-सहन अच्छे स्तर का हो तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम समाज को वापस कुछ लौटाएं। इस दौरान सहयोगी राजमणि शुक्ला,राजकुमार,विजय कुमार,अखिलेश प्रसाद,पिंटू शुक्ला, नानक गुरु,सुरेंद्र पांडेय और शिवप्रसाद तिवारी मौजूद रहे।