Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रामलला के दर्शन की इच्छा लिए पैदल अयोध्या के लिए निकले छत्तीसगढ़ के रामभक्त पहुंचे संगम नगरी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ के दो युवा रामभक्त पैदल ही निकल पड़े हैं। वह कई दिनों का पैदल सफर करते हुए रविवार को प्रयागराज पहुंचे। राम के प्रति अगाध भक्ति और श्रद्धा देखकर हर कोई स्तब्ध है। छत्तीसगढ़ से अयोध्या की 800 किलोमीटर की पदयात्रा 40 दिन में पूरी करने का अनुमान लगाया था, लेकिन राम की कृपा इन दोनों से 26 दिन में ही 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। निर्धारित समय से पहले ही यह रामनगरी पहुंच जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के दतान निवासी मनोज साहू (27 और सर्रा छत्तीसगढ़ निवासी नारायण वैष्णव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। 800 किलोमीटर की इस यात्रा को इन दोनों ने 600 किलोमीटर 26 दिनों में ही पूरा कर लिया है। इनको उम्मीद है कि वह समय से रामनगरी पहुंच जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकेंगे।
नारायण वैष्णव ने बताया कि 12 दिसंबर को अपनी यात्रा शुरू की थी। करीब 800 किलोमीटर लंबी यात्रा को 40 दिन में पूरा करने की योजना थी। लेकिन प्रतिदिन 25 से 27 किलोमीटर चलने के कारण यह 26 दिनों में ही 600 किमी की यात्रा पूरा कर चुके हैं। कहा कि शायद भगवान के दर्शन 40 दिन से पहले ही हो जाएंगे।
मनोज साहू कहते हैं कि उनकी यात्रा का उद्देश्य युवाओं को इस ऐतिहासिक पल के प्रति जागरूक करना है। बताया कि यात्रा सफलता पूर्वक पूरी करने के बाद वह काशी विश्वनाथ पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी करेंगे। इनका कहना है कि भगवान शिव प्रभु श्रीराम के आराध्य हैं। बिना शिवजी के दर्शन के रामलला का दर्शन अधूरा रह जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad