प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साज़िश की जा रही है। बार-बार हादसा टल गया है। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश की गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते बच गया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे मूरी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश की गई। अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिया। लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। इसकी सूचना मिलने पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सेक्शन इंजीनियर अनुज सिंह की तहरीर पर पुरामुफ्ती थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।