Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पीडीए की 400 से अधिक भूखंड तैयार कराने की योजना, अब आप भी खरीद सकेंगे खुद का आवासीय प्लाट

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में बजट होने के बावजूद आप अगर जमीन के अभाव में घर नहीं बनवा पा रहे हैं तो यह समस्या आप की जल्द ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) दूर करने वाला है। नेहरू पार्क के आसपास की जमीन में अब पीडीए आवासीय योजना को शुरू करने की तैयार कर रहा है। यहां पर ग्रुप हाउसिंग के साथ 400 से अधिक भूखंडों की भी बिक्री पीडीए करेगा।
पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने मुख्य नगर नियोजक टीपी सिंह को आवासीय योजना के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दे दिया है। तीन माह के भीतर आवासीय योजना तैयार कर ली जाएगी। जीटी रोड से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नेहरू पार्क के पास पीडीए की लगभग 25 बीघा से अधिक जमीन है।
इस जमीन पर पीडीए की ओर से 50, 60, 80, 100 120, 160 और 200 वर्ग मीटर का भूखंड तैयार कर बेचा जाएगा। इसके अलावा होटल और नर्सिंग होम बनाने की लिए भी भूखंड तैयार किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल,मई से भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। भूखंडों की बिक्री लाटरी के माध्यम से होगी या नीलामी के माध्यम से इस पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।

नेहरू पार्क की जमीन पर आवासीय योजना के तहत भूखंडों की बिक्री की जाएगी। मुख्य नगर नियोजक को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही भूखंडों की श्रेणी तैयार कर बिक्री के लिए विज्ञापन जारी कराया जाएगा। तीन से चार माह में बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। - अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष,पीडीए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad