मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में सोमवार को थाना मड़िहान पुलिस ने करीब बीस लाख रुपए के हेरोइन के साथ एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना मड़िहान, एस.ओ.जी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन-ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी आपरेशन-अनिल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार को थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप सिंह व पुलिस टीम, एस.ओ.जी. व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मड़िहान क्षेत्रांतर्गत लहास मोड़ से 01 नफर अभियुक्त राजू सोनकर पुत्र बलिराम सोनकर निवासी रामपुर – 33 थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से कुल 200 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-01/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे जनपद के बाहर से मादक पदार्थ हेरोइन लायी जाती है और उसे मांग के अनुसार छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री करते है, जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।