मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सोमवार को थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना को0देहात पुलिस बल द्वारा पैदल गस्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत खेमका पेट्रोल पम्प के पास से मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति नीरज मौर्या पुत्र निर्मल कुमार सिंह को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है । गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर भैंसासुर मंदिर के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे 11 मोटर साइकिल एक अन्य साथी मकसुद आलम पुत्र स्व0 सौकत अली को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार चोरी की कुल 12 बाइकें बरामद की गई। उक्त गिरफ्तार दोनो अभियुक्त थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा में 25-25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त है जिनको पुलिस की तलाश थी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद सहित आस पास के जनपदों व सीमावर्ती प्रान्त से मोटरसाइकिलों की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, नम्बर प्लेट इत्यादि बदलकर गैंग के अन्य सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की जाती है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।