प्रयागराज (राजेश सिंह)। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों को छह महीने की कवायद के बाद आखिरकार नए साल में जिले के अंदर तबादलों की सौगात मिल गई। इसमें 20752 शिक्षकों को लाभ मिला है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने नौ जनवरी को जिले के अंदर वाले तबादलों की सूची जारी कर दी।
प्रदेश के सभी 75 जिलों में 20752 शिक्षकों के तबादलों को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की तरफ से तैयार कराए गए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के बाद शिक्षकों को 11 से 13 जनवरी के बीच कार्य मुक्त करने और कार्य भार ग्रहण कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो सके। प्रयागराज में 374 शिक्षकों को तबादले का लाभ मिला है। वहीं अंतर जनपदीय तबादलों के लिए हाईकोर्ट के आठ जनवरी के आदेश को बताते हुए फिलहाल उसे रोका गया है।