प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार को विश्व योग परिषद शिविर का भूमि पूजन कार्यक्रम अपरान्ह 12:00 बजे माघ मेला क्षेत्र के गांगोली शिवाला मार्ग पर संपन्न हुआ । जहां हर वर्ष सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार एवं योग प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। शिविर में निःशुल्क ठहरने, भोजन पाने के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे । सम्पूर्ण माघ मास तक प्रतिदिन रामेश्वरम रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विश्व योग परिषद के संरक्षक परमहंस योगी राजकुमार महाराज, सुदर्शन महाराज (परशुराम अखाड़ा), विनोद अग्रवाल (प्रांत उपाध्यक्ष), आशीष गोयल (प्रांत कोषाध्यक्ष), लालमणि त्रिपाठी (प्रांत महामंत्री), डॉ कृष्ण (केंद्रीय संगठन मंत्री), आचार्य देवराज (क्षेत्र संगठन मंत्री), सौरभ गौतम (क्षेत्र संयोजक), शिवांश (प्रदेश संगठन मंत्री) सत्य प्रकाश (विभाग अध्यक्ष), राजकुमार सोनकर (महानगर संयोजक) सहित महानगर के विमल तिवारी, प्रवेश कुमार, अरविंद, संतोष, एडवोकेट आनंद, एडवोकेट आकाश, गौरव तिवारी सहित सैकड़ो संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।