शहाबगंज, चंदौली (राजेश सिंह)। जिले के ब्लॉक शहाबगंज के ग्राम पंचायत भूसीकृतपुरवा के इटहीयापर बस्ती में ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली सप्लाई बाधित है। कई बार स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि बिजली आपूर्ति के लिए लगा टांसफार्मर विगत एक सप्ताह से फुंका पड़ा है। बिजली सप्लाई न होने से बस्ती में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसका खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।