Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: महंत को दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एक महंत को दान में दी गई जमीन वापस न लेने पर मारपीट और धमकी दी जा रही है। आरोपी महंत को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। परेशान महंत ने दारागंज थाने में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार दारागंज में मोरी निवासी ओमकार दास महंत बज किशोर दास के शिष्य हैं। ओमकार दास ने दारागंज थाने में तहरीर दी है कि उनका शिष्य समीर मिश्र निवासी देवरा, कौंधियारा काफी समय से महंत एवं अखाड़ा की सेवा करता चला आ रहा है। इस पर महंत बृज किशोर दास ने समीर को अखाड़े की भूमि से 440 वर्ग मीटर भूमि दान कर दी। इससे राजकुमार चौरसिया एवं उसका बेटा अक्षयराज निवासी ड्रमंड रोड, सिविल लाइंस रंजिश रखे हुए हैं। धमकी देते हैं कि तुम्हीं ने जमीन दान कराई है। आरोप है कि 16 जनवरी को राजकुमार, अक्षयराज और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति अखाड़े में जबरन घुस आए। गाली गलौज और मारपीट की। धमकी दी कि रेप के झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजवा देंगे। शिकायत पर दारागंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad