Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े जानलेवा हमले के वांछित आरोपी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी पुलिस ने शनिवार को जानलेवा हमले के वांछित दो आरोपियों को घेराबंदी कर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार वांछित आरोपियों को जेल भेज दिया गया। 
बता दें कि शनिवार को थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चमनगंज संतोष सिंह, दरोगा अजीत यादव व दरोगा विपिन कुमार यादव ने घेराबंदी कर वांछित आरोपी राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव पुत्र जबर सिंह यादव निवासी नारायणदास का पूरा थाना झूंसी, शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु पुत्र छोटेलाल निवासी आवास विकास कालोनी योजना 02 झूंसी थाना झूंसी को शनिवार को सुबह सात बजे कनिहार रोड स्थित बगिया के पास के पास से अभियुक्त अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव व शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

अभियुक्त बऊ यादव उपरोक्त एक अपराधिक व सातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो दिनांक 24 जुलाई 2023 को अपने साथियों के साथ मिलकर एकराय होकर अवैध असलहा से लैस होकर वादी मुकदमा के रेस्टोरेन्ट में घुस कर वादी को जान से मारने की नियत से फायर करना एवं रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ करना एवं वादी के होटल के कर्मचारीगण को भी लात घूसे व कुर्सी से मारने पीटने एवं 50 हजार रुपए रंगदारी मांगना न देने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारन की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी सौरभ जयसवाल पुत्र कमलेशचन्द्र जयसवाल निवासी 5बी/3 लीलापुर रोड त्रिवेणीपुरम थाना झूसी जनपद प्रयागराज के तहरीरी सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त गण राधेवेन्द्र उर्फ बऊ यादव व शुभम आदित्य उर्फ अभिमन्यु उपरोक्त को शनिवार 13 जनवरी को नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ बऊ यादव उपरोक्त के पास से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा अभियुक्त गण उपरोक्त को नियमानुसार न्यायालय भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad