मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा तीन निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक को तात्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित किया गया।
बता दें कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने को लेकर तत्काल प्रभाव से निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चुनाव सेल, निरीक्षक नीरज कुमार पाठक को मीडिया सेल से वाचक (पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर), निरीक्षक अजय कुमार सिंह को प्रभारी नारकोटिक्स सेल से मीडिया सेल, उप निरीक्षक रविकान्त मिश्रा को पुलिस लाइन्स से चुनाव सेल स्थानांतरित किया गया।