पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ की वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण कर आमजन, व्यवसायी बन्धुओं एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग करायी गयी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे जनपद में सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों द्वारा थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण/वाहन चेकिंग कर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एएसपी सिटी, सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।