मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति व कानून व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण, वाहन चेकिंग एवं सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बता दें कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण किया गया। आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण कर आमजन, व्यवसायी बन्धुओं एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग भी करायी गई, वाहन चेकिंग के क्रम में 18 वर्ष के कम उम्र वाले दो पहिया चालकों के विरूद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही भी की गई। नगर क्षेत्र के भीड़भाड़/व्यस्ततम् क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण कर सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों/व्यवसायियों को चिह्नित किया गया तथा अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे जनपद में क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग तथा क्षेत्र में पड़ने होटल, ढ़ाबा, धर्मशाला, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं लॉज/होटल में ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कराते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर व कोतवाली कटरा सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे