![]() |
महिला कांस्टेबल सांकेतिक फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जार्जटाउन में पति-पत्नी और वो के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। महिला सिपाही ने प्रेमिका संग जाते देख पति को रोका तो मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि उसे ही नहीं, बल्कि बीचबचाव को आई उसकी एक साथी महिला सिपाही को भी जमकर पीटा गया। फिलहाल तहरीर देकर उसने पति व उसकी प्रेमिका पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात 24 वर्षीय युवती वह मूल रूप से सरायइनायत की रहने वाली है जबकि वर्तमान में दारागंज में रहती है। मौजूदा समय में वह हाईकोर्ट सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है। उसका ससुराल सरायइनायत में है जहां रहने वाले राकेश कुमार यादव से उसकी शादी हुई है। राकेश बिजली विभाग में हैं और वर्तमान में प्रीतमनगर स्थित कार्यालय में तैनात हैं। महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि शाम को करीब सात बजे वह ड्यूटी खत्म होने पर साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ घर लौट रही थी।
आरोप है कि रास्ते में उसका पति राकेश अपनी नई पत्नी के साथ स्कूटी से जाता दिखा। रोकने के प्रयास पर वह संगम पेट्रोल पंप से होते हुए बालसन चौराहे की ओर भागा। पीछा करते हुए उसे सरस्वती हार्ट केयर चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास रोका तो स्कूटी में टक्कर मार दी। दूसरी महिला के साथ घूमने का विरोध करने पर दाेनों ने मिलकर उसे पीटा। बीचबचाव को सहेली आई तो उससे भी मारपीट की। थाने पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जार्जटाउन एसओ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल चल रही है।