Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में दुकान में घुसी अनियंत्रित डंपर, मकान क्षतिग्रस्त

SV News

बाजार में मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे लोग

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास बाजार में शुक्रवार भोर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक डंपर एक किराने की दुकान में घुस गया। जिससे दुकान का टीन शेड, आगे मिनी हैंडपंप व मकान का बारजा क्षतिग्रस्त हो गया। भोर होने की वजह से सब सो रहे थे नहीं तो मध्य बाजार होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।

SV News

मिली जानकारी के अनुसार एक डंपर ट्रक जैसे ही मेजा बाजार में पंहुचा ही था कि बरगद मोड़ के पास अनियंत्रित होकर राजकुमार केशरी के किराने की दुकान में घुस गया। जिससे दुकान के बाहर रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गया तो टीन शेड, मकान का बारजा व मिनी हैंडपंप क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह-सुबह व्यापारियों की भीड़ लग गई। आक्रोशित व्यापारियों ने बताया कि कई बार यहां स्पीड ब्रेकर की मांग की गई। स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से ही हादसा हुआ। डंपर ड्राइवर सूरज कुमार निवासी भस्मापुर करछना डंपर लेकर गिट्टी लादने कपुरी प्लांट जा रहा था। व्यापारियों के पुछने पर ड्राइवर सूरज ने बताया कि ट्रक सिरियारी गांव के अनीश दुबे का है। व्यापारी का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि सब घर के अंदर सो रहे थे नहीं तो बीच बाजार बड़ा हादसा हो सकता था। 
देखा जाए तो क्रशर प्लांटों पर गिट्टियां लादने को लेकर ड्राइवरों में होड़ लगी रहती है और अनियंत्रित होकर ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad