प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुआट्स विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रोफेसर विश्वरूप मेहरा को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। कुलसचिव प्रोफेसर रानू प्रसाद द्वारा निर्गत पत्र में कुलाधिपति के अनुमोदन के उपरांत कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र बिहारी लाल की अनुपस्थिति में प्रोफेसर विश्वरूप मेहरा को कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। बुधवार को उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
बता दें की हत्या के प्रयास के मामले में कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र बिहारी लाल को 31 दिसंबर को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनके जेल जाने के बाद कुलपति का पद रिक्त था। मंगलवार को हुई मीटिंग के बाद प्रोफेसर विश्वरूप मेहरा को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है।