मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर मेजा के प्रमुख चौराहों पर सहायक पुलिस आयुक्त रव कुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। बता दें कि गुरुवार की शाम सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता द्वारा मौनी अमावस्या के पर्व को सकुशल संपन्न करायें जाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत मेजा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान मेजा थाने के दरोगा गोविंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।