प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीसीपी यमुनानगर ने थाना शंकरगढ़ व थाना बारा का औचक निरीक्षण किया। जिससे हड़कंप मच गया। डीसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा का एहसास दिलाया।
बता दें कि शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने थाना शंकरगढ़ व थाना बारा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने थाने के संबंधित रजिस्टर एवं कई अभिलेखों की जांच की। इस दौरान डीसीपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान थाना प्रभारी व कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।