मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार की शाम थाना मड़िहान क्षेत्र वन विभाग व तहसील के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों में एक की मौत हो गई, तो वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को सांयकाल थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत मड़िहान वन विभाग एवं तहसील के बीच स्थित उपकार हॉस्पिटल के पास बाइक सवार तीन नवयुवकों (समस्त निवासीगण देवरी कला थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर) का किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल प्रिंस यादव पुत्र रामनरेश यादव उम्र करीब-22 वर्ष, धीरेंद्र कुमार पुत्र मकोली पाल उम्र करीब-16 वर्ष को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान भिजवाया गया तथा मौके पर मृत मनीष पाल पुत्र रामनरेश पाल उम्र करीब-23 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।