मिर्जापुर (राजेश सिंह)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की रविवार को नगर के एक लॉन में बैठक हुई। इसमें महासभा के लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह और चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग की। बैठक में महासभा की तरफ से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई।
महासभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के मसीहा, भूदान आंदोलन में हजारों एकड़ जमीन दान करने वाले, वंचितों के लिए संघर्ष करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह और चंद्रशेखर को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज से आने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, जिन्होंने देश के अंदर समाजवाद और वंचित तबके के लिए आजीवन संघर्ष किया, उन वीपी सिंह और चंद्रशेखर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। बैठक में रजनीश सिंह सेमरा को विंध्य प्रदेश का संगठन का सचिव मनोनीत किए जाने पर खुशी जताई गई। इस दौरान सुधीर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संतोष सिंह, श्याम सिंह, आयुष सिंह, सुरेश सिंह, अभिनव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।