पैदल व दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हाईकोर्ट पानी की टंकी के समीप स्थित खुसरो बाग रेलवे पुल की क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन ने इसे 11 फरवरी से बंद करने का निर्देश दिया है। बृहस्पतिवार को डीएम कार्यालय के संगम सभागार में हुई बैठक के दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल ने लोक निर्माण विभाग को आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। हालांकि, इस दौरान पुल पर दो पहिया व पैदल आवागमन जारी रहेगा। इसके लिए पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी। आने वाले दिनों में इसी पुल के बगल स्थित नवनिर्मित रेलवे पुल पर दोनों तरफ का यातायात शुरू किया जाएगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता प्रतिनिधि कामिनी कौशल, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीके राय, अधिशासी अभियंता नवीन कुमार एडीसीपी यातायात शैलेश सिंह, टैंपो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी मौजूद रहे।