Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कोहरे में भिड़े तीन वाहन, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के यमुनानगर इलाके में घने कोहरे के बीच हाईवे पर होने वाले हादसों पर तत्काल मदद को लेकर सरकारी सिस्टम कितना सक्रिय है, यह शनिवार की भोर देखने को मिला। कौंधियारा इलाके में बरेठिया के पास प्रयागराज-रीवां हाईवे पर तीन वाहनों में भिड़ंत हो गई। इसकी वजह से हाईवे का एक लेन करीब दो घंटे तक जाम रहा। महज तीन किलोमीटर दूर स्थित चौकी से पुलिस को आने में लगभग एक घंटे लग गए। हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी सोती रही। जाम में फंसे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

शनिवार भोर में करीब तीन बजे एक ट्रक प्रयागराज से रीवा की तरफ जा रहा था। बरेठिया गांव के पास पीछे से आए ट्रेलर ट्रक से भिड़ गया। ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और वह बीच सड़क पर आ गया। इस बीच ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ट्रेलर चालक भी भाग निकला।

जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक प्रयागराज में सीमेंट उतार कर आ रहा एक कैप्सूल वाहन ट्रेलर में भिड़ गया, जिससे रीवा निवासी चालक नंदलाल जख्मी हो गया। हादसे के बाद प्रयागराज-रीवा लेन पर ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रक, ट्रेलर, बस व कारों की कतार लग गई। करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। वाहनों में बैठे राहगीर कंपकपाते रहे।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खास बात यह है कि घटनास्थल से महज तीन किलोमीटर दूर जारी पुलिस चौकी है। फिर भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे लग गए। यही नहीं टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम भी नजर नहीं आई। जबकि, हाईवे पर भ्रमण के लिए ही इसे रखा गया है। पुलिस ने टोल प्लाजा से क्रेन मंगाकर वाहनों को हटवाया। तब जाम हटा और आवागमन बहाल हुआ। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad