श्रद्धालु चार बजे भोर से संगम में लगा रहे डुबकी
प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। आज यानी शुक्रवार को मौनी अमावास्या है । सुबह चार बजे से ही संगम तट सहित अन्य स्नान घाटों पर देशभर से जुटे लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए दो दिन पहले से ही मेला क्षेत्र के विभिन्न शिविरों में मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड आदि प्रदेशों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को चार बजे भोर से ही स्नान घाटों पर पहुंच पवित्र जल में शुभ मुहूर्त में आस्था की डुबकी लगाई। देखा जाए तो देर रात से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम नोज की तरफ बढ़ता रहा। स्नान के लिए गंगा और यमुना तट पर कुल 12 घाट बनाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में बने सभी शिविर हाउसफुल हो चुके हैं।