प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार व अमिलिया गांव में खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां जानवरों को दफ़नाया जाता है वहां भी अवैध खनन किया जा रहा है।
जिसमें जानवरों के कंकाल भी दिखाई दे रहे हैं। खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है, या ये कहें कि स्थानीय पुलिस की सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है। इस अवैध कारोबार में रात के समय नियमों की अनदेखी कर मिट्टी उठाई जा रही है। जबकि पुलिस जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे है और मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली थाने के सामने से ही गुजरते हैं। अवैध खनन का वायरल वीडियो घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार व अमिलिया गांव का बताया जा रहा है। जिसमें जानवर का कंकाल तक खोद दे रहे हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार थाना घूरपुर पुलिस के सह पर अवैध खनन चल रहा है।