प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के बारा तहसील में तैनात एक लेखपाल ने तैस में आकर एक फाइल के निस्तारण के लिए गए एक वकील को कमरे में बंद कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
आरोप है कि इधर तहसील में तहसील दिवस चल रहा था और उधर दुस्साहसी लेखपाल अपने कमरे में वकील को बंद करके जलाने का प्लान बना रहा था।
वकील ने मैसेज के माध्यम से अपने संगठन को अवगत कराया। जानकारी पर वकील और अधिकारी दौड़कर पहुंचे, तब अधिवक्ता की जान बची।
बारा थाने में लेखपाल को ले जाया गया। जहां लेखपाल को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए वकील अड़े रहे।
तहसील दार बारा, सहायक पुलिस आयुक्त बारा और कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।