नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पाया गया। ट्रेन से गिरकर उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद नैनी में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पाया गया। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने शव की शिनाख्त रामहेत सिंह पुत्र हरिबिलास सिंह निवासी दुहिया थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश के रुप में हुई। युवक की ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि दोपहर बाद गंगा प्रसाद पॉइंट मैन एसएस द्वारा एक मेमो थाना नैनी पर दिया गया कि ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति का गिरकर मौत हो गई। उसी सूचना पर पुलिस पहुंच गई।