प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में डीसीपी यमुनानगर की कमान आईपीएस अधिकारी अभिजीत कुमार को सौंपी गई है।
बता दें कि मंगलवार को देर शाम पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से नवागन्तुक अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार के आगमन के पश्चात् उन्हे अपर पुलिस उपायुक्त, यमुनानगर के पद पर नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी अभिजीत कुमार 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। इसके कुछ सप्ताह पूर्व ही आईपीएस अधिकारी श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय को डीसीपी यमुनानगर बनाया गया था। वहीं मंगलवार को अभिजीत कुमार को डीसीपी यमुनानगर (एसपी यमुनापार) की कमान सौंपी गई।