प्रयागराज (राजेश सिंह)। फेरी लगाकर मिर्च बेचने निकला युवक पीपापुल से नदी में गिर गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुल से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के चलते पुल पर कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा।
लालापुर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से नंदा का पूरा कौशांबी को जोड़ने वाले पीपा पुल पर सुबह लगभग सात बजे हादसा हो गया। सरायअकिल के इसीपुर गांव निवासी महेंद्र (30) पुत्र देवराज लालापुर में मिर्च की फेरी लगाता था। रविवार को लालापुर आते समय वह पीपापुल से वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर लालापुर व सरायअकिल पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला यमुना की बीच धारा में होने के कारण सरायअकिल पुलिस ने शव को खोजबीन के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।