मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के कैम्पस में स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार रविवार को बड़े धूम धाम से किया गया। बता दें कि सीएचसी मेजा के उद्घाटन के बाद 1984 में तत्कालीन आवासीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिव मंदिर का निर्माण कराया गया था, जो वर्तमान में बहुत जर्जर स्थित में जा पहुंचा था। सीएचसी के अधीक्षक डा.बब्लू सोनकर द्वारा चिकित्सक शाश्वत सिंह और स्वास्थ्य कर्मियों की पहल पर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अथक प्रयास किया गया। जिसमें सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला और शिव मंदिर का पुननिर्माण कार्य पूर्ण हुआ।
जीर्णोद्धार के बाद रविवार को शिवलिंग की आचार्य संतलाल दुबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गयी। तत्पश्चात लघु भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख जंगीलाल गुप्ता,लालजी मिश्र, डा.शाश्वत सिंह,दीपू तिवारी,विनोद कुमार सिंह सहित भारी संख्या में आशा मौजूद रहीं।