मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के कुंवरपट्टी स्थित सोना भवन में 18 वें पांच दिवसीय मां शीतला कृपा महोत्सव का शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन (कलश पूजन) के साथ आगाज हुआ।
भव्य कलश यात्रा में हाथी घोड़े भी शामिल हुए। हजारों महिलाओं और पुरुषों ने अपने सिर पर सजे हुए कलश रखकर मां के गीतों पर झूमते और गाते हुए गंगा पूजन के लिए निकले।
कलश शोभा यात्रा में शिव तांडव, हनुमान और मां काली की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
इस महोत्सव के लिए मां शीतला धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मां का दिव्य और भव्य श्रृंगार किया गया है।
शोभा यात्रा सोना भवन स्थित मां शीतला मंदिर से निकलकर समूचे गांव का भ्रमण करते हुए गंगा घाट परवा पहुंची। गंगा घाट पहुंचते ही आयोजक सूरज देव शुक्ल ने सपत्नीक गंगा पूजन किया।
तत्पश्चात कलश यात्रा में शामिल रहे लोगों ने कलश में गंगाजल भरकर सोना भवन स्थित मां शीतला मंदिर में जल से भरा कलश रखा।
कलश में भरे जल से रविवार को बेदी रचना के साथ मानस पाठ शुरू होगा।
सोमवार 19 फरवरी को मानस परायण विराम, औपचारिक हवन, देवी मां का महाभिषेक,भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग, संत सम्मेलन सामुहिक विवाह होगा।
डीजीएस ग्रुप के ब्रह्मदेव शुक्ल, ईश्वरदेव शुक्ल, तथा भाजपा नेता जन सेवक इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया ने बताया कि कार्यक्रम समापन के बाद पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा।