प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रविवार को पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जमकर प्रचार करें। लखनऊ से मिर्जापुर रवानगी के दौरान प्रयागराज के ग्रामीण अंचलों में हुए स्वागत समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाने को कहा। प्रयागराज के नवाबगंज से भीटी तक उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
दरअसल सपा प्रदेश अध्यक्ष को लोकसभा मिर्जापुर का प्रभारी बनाया गया है। सुबह ही वह सड़क मार्ग से वह लखनऊ से मिर्जापुर के लिए निकले। नवाबगंज में सपा जिलाध्यक्ष गंगापार के नेतृत्व में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वहां उनके स्वागत के लिए जुटे। यहां नरेश उत्तम के समर्थन में नारेबाजी की गई। कार्यकर्ताओं को हाथ में माला लिए, नारा लगाते देख उनका काफिला रुका और प्रदेश अध्यक्ष अपने वाहन से नीचे उतरे तो उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से जोश बनाए रखने का आह्वान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में इसी जोश के साथ पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भारी मतदान कराने को कहा। उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव को पी डी ए जनपंचायतों के माध्यम से गांव-गांव में भाजपा सरकार की जनविरोधी, संविधान और लोकतंत्र विरोधी नीतियों से जागरूक करने के दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर श्यामलाल पाल, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,अंसार अहमद,अमर नाथ मौर्य, रमाकांत पटेल, दान बहादुर मधुर, डॉ राजेश यादव, दूधनाथ पटेल, आरएन यादव, संदीप यादव, कुलदीप यादव, प्रतिमा रावत, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।