मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को कुल चार पालियों में सम्पन्न कराया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में डीआईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह द्वारा डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन के साथ जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों की गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा परीक्षा के मद्देनजर जनपद स्तर पर की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त गोष्ठी के दौरान एएसपी सिटी, एडीएम, सभी सीओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।