मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती की शादी डेढ़ साल पहले जिगना थाना क्षेत्र के भैरोपुर, हरगढ़ गांव निवासी एक युवक संजय सोनकर के साथ तय हुई थी। उसी दरमियान मंगेतर ने युवती के साथ अश्लील फोटो खींच लिया था। बाद में पता चला कि उसे युवक की शादी पहले से हो चुकी है। युवती के माता-पिता ने उक्त शादी को कैंसिल कर दिया। और दूसरी जगह कहीं अपनी बेटी की शादी तय कर ली। लेकिन पूर्व मंगेतर उक्त की अश्लील फोटो वहां भेज कर उसकी शादी कैंसिल करवा दी। वही अश्लील फोटो पूर्व मंगेतर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। की बार सामाजिक समझौते और पुलिस समझौता में पूर्व मंगेतर ने कहा कि वह अब ऐसी गलती नहीं करेगा। समझौते में पूर्व मंगेतर ने युवती की शादी में 1 लाख रुपए देने का वादा किया। उसके बावजूद युवती की मां ने अपनी बेटी की शादी अन्यत्र कहीं तय किया। लेकिन पूर्व मंगेतर वहां भी युवती के साथ अश्लील फोटो भेज कर उसकी शादी तुड़वा दिया। जिससे आजिज आकर युवती की मां ने कई बार पुलिस से गुहार लगाई। पूर्व मंगेतर युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उसकी बदनामी और उसकी शादी तुड़वा रहा है। जिससे उसकी मां पिता परेशान हैं। युवती की मां जोखनी देवी ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व मंगेतर आरोपी युवक संजय सोनकर पुत्र नन्हेंलाल सोनकर निवासी भैरोपुर, हरगढ़ थाना जिगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली की पूर्व मंगेतर संजय सोनकर पुत्र नन्हेंलाल सोनकर निवासी भैरोपुर, हरगढ़ थाना जिगना के खिलाफ जिगना थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। मामले में थाना प्रभारी मेजा दीनदयाल सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है। मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक लेखपाल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर पूर्व मंगेतर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
