मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
एसडीएम को हटाने को लेकर मेजा तहसील के अधिवक्ताओं ने चौथे दिन भी हंगामा कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर कामकाज ठप किया। मंगलवार को लगभग 12 बजे नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने चेंबर में बैठ कर काम काज कर रहे थे। उसी दरम्यान वकीलों को भनक लगी कि एनटी मेजा कार्यालय में बैठे हैं, भारी संख्या में युवा अधिवक्ता एसडीएम वापस जाओ के नारे लगाते हुए नायब तहसीलदार के दफ्तर में पहुंचे और उन्हें बाहर निकल कर एनटी कोर्ट को बंद कराते हुए सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर पूरी तरह से कामकाज को ठप कर दिया। लोक सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यालय खुला रहा और उसमे सामान्य रूप से काम चलता रहा।
गौरतलब है कि गत दो माह से एसडीएम मेजा जयजीत कौर की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने उन्हें हटाने को लेकर डीएम से भी मुलाकात की थी। स्थानांतरण न होने पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस को बंद कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दिया था। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी मिश्रा के नेतृत्व में बार के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी के साथ बार के सहायक निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र शर्मा,प्रेम नारायण तिवारी,संजय मिश्र,बैजनाथ यादव,कमलेश मिश्र,राजीव शुक्ला,अनिल यादव,अब्दुल हक अंसारी, और अनूप मिश्र प्रदर्शन में शामिल रहे।