लोकसभा चुनाव प्रभारी मनोज जायसवाल ने अबकी बार 4 सौ के पार मंत्र से कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
लोक सभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरांव विधानसभा के कोहड़ार मण्डल की कामकाजी बैठक हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि लोक सभा चुनाव प्रभारी मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से पिछले दस वर्षो में देश व प्रदेश में विकास और विश्वास के नए कीर्तिमान बने हैं। यमुनापार आगे बढ़ा है। उन्होंने लाभार्थी संपर्क अभियान, बूथ स्तर पर बैठक और टिफिन चर्चा की रणनीति बनाई। लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने बैठक में उपस्थित मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार व नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बने इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव लोगों के घरों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए विकास कार्यों पर चर्चा करें। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र और संचालन महामंत्री राजू दुबे ने किया।इस मौके पर राकेश पांडेय, शिवशरण सिंह, अनुराग पांडेय, हरिश्चंद्र दुबे, अश्विनी जैन, रामबहादुर सिंह, शशिकांत तिवारी,अनूप मिश्र, महेश सोनी, योगेश जायसवाल, अमरेश मिश्र आदि मौजूद रहे।