प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के स्थानीय हिंदुस्तानी एकेडमी में आयोजित खोआ मेला का उद्घाटन आईएएस गौरव कुमार मुख विकास अधिकारी प्रयागराज ने गुरुवार को किया। उद्घाटन समारोह में डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक समीर पात्र, मंडलीय खाद्य निरीक्षक राजेश यादव सहित अन्य अधिकारी भी सहभागी रहे। खोआ मेले में ग्रामीण क्षेत्र से आए एफपीओ एवं एसएचजी के सदस्यों ने होली से संबंधित उत्पाद जैसे कि शुद्ध खोआ, पापड, चिप्स, आचार, मुरब्बा, अलसी का लड्डू, देशी घी, मिलेट के उत्पाद आदि स्टॉल पर देखने को मिले। इस आयोजन पर मुख्य विकास अधिकारी ने एफपीओ एवं एसएचजी के सदस्यों को उनके प्रयास एवं उत्पादों के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार का अवसर हमेशा मिलता रहे तथा साथ ही उन्होंने नाबार्ड को भी इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने होली की सभी को शुभकामनाएं भी दी।