प्रयागराज (राजेश सिंह)। बारा में 1.4 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का सीमेंट प्लांट लगेगा। बारा तहसील के बुदावा गांव में प्लांट लगाने की योजना बनी है। प्लांट के लिए निर्माता कंपनी ने पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आवेदन किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब प्लांट के लिए चिह्नित गांवों के लोगों से सुझाव मांगेगा। यमुनापार के पठारी इलाके में मेसर्स आरसीसीपीएम प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किया है। यह इकाई बिड़ला ग्रुप की बताई जा रही है। प्लांट के निर्माण पर तीन अरब 30 करोड़ व्यय होने का अनुमान है। पर्यावरणीय स्वीकृति के बाद कंपनी प्लांट लगाने की आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। प्लांट के चालू होने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि प्लांट को लेकर आठ व नौ अप्रैल को जनसुनवाई होगी। इसमें बुदावा गांव के लोग अपने सुझाव देंगे। लोगों का सुझाव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय भेजा जाएगा। जनसुनवाई में भाग लने के लिए बुदावा गांव के लोगों को सूचना दी जा रही है। यमुनापार के इसी क्षेत्र में शराब बनाने की इकाई भी लग रही है। इकाई में गजा के साथ बाजरा से भी शराब बनाई जाएगी। शराब का प्लांट इसी साल के मध्य तक चालू होने की संभावना है।