पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया मामला, शव को भेजा पोस्टमार्टम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में एक ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के टोंगा गांव निवासी 65 वर्षीय विभव नाथ तिवारी पुत्र मोहनलाल तिवारी घर से बैंक के कार्य को लेकर खीरी बाजार गए थे। बाजार से घर की तरफ पैदल लौटते समय खपटिहा गांव के पास तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना में विभव नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर जुटे आक्रोशित लोगों ने खीरी-कोरांव मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी पर स्वजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। विभव नाथ के तीन पुत्र व पांच पुत्रियां हैं। थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। परिवारवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।