मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़ 'बाबा'/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे पर सीएससी सेंटर व अमन स्टूडियो का व्यापार मंडल अध्यक्ष व सपा नेता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
बता दें कि मंगलवार को मेजारोड बाजार के पटेल नगर चौराहे के समीप सीएससी सेंटर औ व अमन स्टूडियो का व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय व सपा नेता नितेश तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। नव प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर अमन कुमार को व्यापार मंडल अध्यक्ष व सपा नेता ने बधाई दी।
इस दौरान अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने कहा कि पटेल नगर चौराहे पर अब तक स्टूडियो नहीं था अब लोगों को फोटोशॉप के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सपा नेता नितेश तिवारी ने कहा कि सीएससी सेंटर के खुलनें से अब ग्राहक जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,पैन कार्ड, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म,पैसे का लेन-देन, फसल बीमा, प्रमाण पत्र सहित आदि चीजों के लिए ग्राहकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उद्घाटन के पूर्व सीएससी के सहयोगी सूरज यादव ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना किया।
उद्घाटन के बाद अमन कुमार ने आए हुए लोगों का मुंह मीठा करा कर आभार प्रकट किया। उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहीं अमन की माता सुशीला देवी ने बेटे के नव प्रतिष्ठान की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजकुमार यादव, सिबू केसरवानी, भरत माली,नवीन कुमार,महेश प्रजापति, अतुल कुमार सहित आदि