प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज संगम स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर कोरिडोर के सफल निर्माण के लिए भव्य पूजन-हवन होने जा रहा है। उत्तर दक्षिण के ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक अनुष्ठान पांच दिन तक चलेगा।
अनुष्ठान का उद्देश्य इस कोरिडोर की परियोजना में किसी भी तरह से कोई विघ्न न आए और इससे सभी का कल्याण हो है। श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में पूजन की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च को अष्टद्रव्य गणपति हवन से प्रारम्भ होकर वहीं 26 मार्च दिन मंगलवार को सुबह अधिवास हवन महापूजन से संपन्न होगा।