प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के मखनूगंज मंडी में किराएदारी को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट में दोनों तरफ के कई लोग जख्मी हो गए। मुठ्ठीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा कायम किया है। मखनूगंज निवासी शिवम जायसवाल का आरोप है कि उनका गोदाम राजकुमार जायसवाल किराए पर लिए हैं, लेकिन कई महीने से किराया नहीं दे रहे हैं। किराया मांगने पर देने से मना किया, जिस पर उनसे गोदाम खाली करने के लिए कहा गया। तब राजकुमार, विरेंद्र, ऋषभ, राहुल और ऋषु ने गाली-गालौज करते हुए लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व पत्थर से हमला कर दिया। इससे शिवम, उसके पिता अशोक, मां शीला, बहन स्नेहा जख्मी हो गए। हमलावरों ने घर में घुसकर सभी को जान से मारने की नीयत से हमला किया।
उधर, दूसरे पक्ष से राजकुमार जायसवाल ने अशोक, शिवम उर्फ गोलू, शीला व स्नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजकुमार का आरोप है कि विपक्षियों ने किराया लेने काे लेकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन्होंने लोहे की राड, पानी के पाइप से हमला कर दिया, जिससे उनका भाई विरेंद्र व बेटा ऋषभ जख्मी हो गए। मुहल्ले वालों ने बीच बचाव किया तो हमलावर धमकी देते हुए चले गए।