Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मतदाता जागरूकता अभियान में ग्रामीणों ने लिया संकल्प

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भ‌ंइया में जनसुनवाई फाउंडेशन द्बारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में ग्रामीणों द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंच करके मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मतदाता जागरूकता अभियान के विकास खंड-मेजा प्रभारी राजकुमार मिश्र ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जब ग्राम पंचायत का चुनाव होता है तो मतदान का प्रतिशत अधिक होता है किन्तु लोकसभा चुनाव में कम हो जाता है। अब जबकि विकसित भारत का लक्ष्य रखा गया है इसमें आवश्यक है कि प्रत्येक वोटर जागरूक होकर सत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। साथ ही मजबूत लोकतंत्र में बोटर की अहमियत एवं उपयोगिता महत्वपूर्ण है । किन्तु कभी- कभी जागरुकता के अभाव में लालच वस पैसा एवं दारु जैसे साधनों का इस्तेमाल लोकतंत्र के पावन पर्व को अपवित्र करने का प्रयास करते हैं।ऐसी स्थिति में लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में वोटरों को चाहिए कि दूषित वातावरण बनाने वाले अराजक तत्वों का सख्ती से विरोध करें। और चैतन्य होकर पवित्र मतदान अपने मनपसंद उम्मीदवार के पक्ष में करें। मतदाता जागरूकता अभियान के प्रयागराज मण्डल प्रभारी एवं सामुदायिक प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स)लैम्प्स लिमिटेड तेंदुआ कलां के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि लोकसभा 2024 के चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या नंबर एक पर है जिसमें पहली बार मतदान करने वाले वोटरों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे अनवैलेट वोट न होने पाएं। इसके लिए विद्यार्थियों के बीच जाकर भी जागरूक किया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान में अभयराज मिश्र,रामललन, सन्तोष कुमार, गोविंद प्रसाद मिश्र भा.ज.पा.मण्डल अध्यक्ष कोहड़ार, दिनेश कुमार, राजेश्वरी प्रसाद, कमलेश प्रसाद मिश्र (प्रदेश प्रभारी जनसुनवाई फाउंडेशन) विनोद कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion