मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाइक चोरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है और पांच आरोपियों को चोरी की बाइक सहित अन्य सामानों के साथ पकड़ा गया है और जेल भेज दिया गया। पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि शनिवार को एसीपी रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, दरोगा बलवंत यादव, दरोगा सुभाष गौतम, दरोगा गोविंद सिंह, दरोगा अरविंद कुमार, दरोगा लेखपाल सिंह व दरोगा ब्रिजेश कुमार यादव ने गठित पुलिस टीम के साथ थाने दर्ज मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना क्षेत्र के मैदनिया गांव के समीप से चोरी के आरोपी सौरभ मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी उरुवा थाना मेजा व हाल पता सुहास थाना कोरांव, सुनील कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी श्रीकापूरा टुडिहार थाना मेजा, फ़िरदौस पुत्र मोहम्मद जमाल निवासी लेहड़ी थाना मेजा, जगजीत दुबे उर्फ छोटू पुत्र शत्रुघ्न लाल दुबे निवासी टाई सरैया थाना मेजा, अतीक अंसारी पुत्र असी मोहम्मद निवासी अमिलिया कला थाना मेजा को गिरफ्तार किया गया।रविवार को मेजा कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी हुई चोरी की छः बाइक, उरुवा टेंट कारोबारी के यहां से चोरी गए दो जेनरेटर, ताला काटने के लिए एक कटर, मेजारोड बाजार से जूते की दुकान से चोरी गए सात जोड़ी जूते, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है। एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मिर्जापुर व प्रयागराज के विभिन्न थानों में चोरी छिनैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन आरोपियों को पुलिस तलाश रही थी कि सफलता हाथ लग गई। पुछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि उक्त लोग बाइक प्रयागराज शहर से चोरी किए थे। कटर के बारे में बताया कि इसी कटर से वह लोग आसानी से ताला काटकर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे।