नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ल)।ड्यूटी पर जा रहे जवान को चक्कर आने से बीच सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। शनिवार दोपहर को आरपीएफ का जवान मनीष पाण्डेय अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, भीषण गर्मी की वजह से उसका गला सूखने लगा तो वह रास्ते में रुककर प्रयागराज चौफटका के समीप जूस की दुकान पर जूस निकलवाने लगा, लेकिन जूस पीने के पहले ही उसे चक्कर आ गया जिससे वह विहोश हो गया।जिसे स्थानीय राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचवाया। मनीष पाण्डेय के सिर का इलाज कई दिनों से एक अस्पताल में चल रहा है।