मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बुधवार को मेजा तहसील में वकीलों द्वारा एसडीएम के खिलाफ 21 दिनों से किए जा रहे धरना -प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी व्यथा को जाना। उन्होंने सहानिभूत दिखाते हुए कहा कि हम हमेशा वकीलों के हितों के साथ खड़े थे और खड़े रहेंगे। उन्होंने बार के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी द्वारा दिए गए ज्ञापन को चुनाव आयोग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। कहा - पूरी ताकत लगा देंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, देशराज सिंह, लल्लन सिंह,योगेंद्र सिंह, दिलावर सिंह,एसपी मिश्रा, बैजनाथ यादव,जटाशंकर शुक्ल,ओंकार मिश्र, विनय तिवारी, राजेश गुप्ता, कमलेश मिश्र, अखिलेश मिश्र,चंद्रशेखर जिद्दी और अनूप मिश्र आदि मौजूद रहे।